UPSC 2020 का परिणाम घोषित, बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने किया टॉप

Edited By Ramkesh, Updated: 24 Sep, 2021 08:12 PM

upsc 2020 result declared bihar s shubham kumar tops

बिहार कहने के लिए भले ही शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हो लेकिन वहां पर प्रतिभाओं की कमी है जो कटिहार जिले के शुभम कुमार ने कर दिखाया है। शुभम कुमार ने UPSC परीक्षा में टॉप करते हुए बिहार के नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, आज UPSC  का परिणाम जारी...

पटना: बिहार कहने के लिए भले ही शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हो लेकिन वहां पर प्रतिभाओं की कमी है जो कटिहार जिले के शुभम कुमार ने कर दिखाया है। शुभम कुमार ने UPSC परीक्षा में टॉप करते हुए बिहार के नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, आज UPSC  का परिणाम जारी हुआ। इस में शुभम ने टॉप किया है। इस परीक्षा में  761 उम्मीदवारों ने परीक्षा को पास किया है। जिसमें बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने प्रथम स्थान पर हैं।

बता दें कि शुभम बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं उन्होंने ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक में ग्रेजुएट किया है। वहीं शुभम के इस परीक्षा में सफल होने पर लोगों ने उन्हे बधाई दी है। इसमें 545 पुरुषों और 216 महिलाओं समेत कुल 761 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की की है और कुल मिलाकर 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है। सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित रिट याचिका (सी) संख्या 5153/2020 और 7351/2020 के परिणाम के अधीन होगा। संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक ‘‘सुविधा काउंटर'' स्थित है । उम्मीदवार अपनी परीक्षा / भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी / स्पष्टीकरण, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अथार्त एचटीटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटयूपीएससीडाटगावडाटइन पर भी उपलब्ध होगा । परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!