Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 11:09 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (22 दिसंबर) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस राजनीतिक रूप से अहम मुलाकात को बिहार की मौजूदा सियासी परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (22 दिसंबर) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस राजनीतिक रूप से अहम मुलाकात को बिहार की मौजूदा सियासी परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किया, जबकि प्रधानमंत्री ने भी सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अमित शाह से भी हुई अहम बातचीत
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक समीकरण और आने वाले समय की रणनीति पर चर्चा हुई।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों के दौरान बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी विचार-विमर्श हुआ है। खरमास के बाद राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, जिसमें 10 से 11 नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 25 मंत्री हैं, जबकि अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली में हुई इन मुलाकातों को आगामी राजनीतिक फैसलों से जोड़कर देखा जा रहा है।
सियासी हलकों में बढ़ी चर्चा
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से एक ही दिन में हुई इन मुलाकातों के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में बड़े फैसलों की घोषणा हो सकती है।