SSC ने जारी किए Higher Secondary शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, 12,514 पदों पर होगी नियुक्ति

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Nov, 2025 07:11 AM

wbssc slst result 2025

West Bengal School Service Commission (WBSSC) ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को School Level Selection Test (SLST) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है।

Teacher Appointment: West Bengal School Service Commission (WBSSC) ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को School Level Selection Test (SLST) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार WBSSC SLST Exam 2025 में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट wbssc.gov.in
 पर जाकर अपना Result और Scorecard PDF देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करनी होगी।

कैसे देखें WBSSC SLST Result 2025 Online

WBSSC Result Check Process:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “SLST 2025 Result Link” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • “Submit” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका WBSSC SLST Scorecard PDF दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Document Verification और Interview की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

कमीशन ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद अब भर्ती की अगली प्रक्रिया Document Verification और Interview Round होगी। इसके लिए जल्द ही Preliminary Interview List जारी की जाएगी।

Document Verification Process के 17 नवंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। विस्तृत टाइमटेबल और केंद्रों की जानकारी WBSSC की वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित की जाएगी।

Selection Criteria: तीन चरणों में होगा चयन

WBSSC Teacher Recruitment Process:
चयन प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों पर आधारित होगी —

  1. Written Exam Performance (लिखित परीक्षा)
  2. Interview Performance (साक्षात्कार)
  3. Academic Score (शैक्षणिक अंक)

इन तीनों के आधार पर Final Merit List तैयार की जाएगी।

Final Answer Keys भी जल्द होंगी जारी

WBSSC Chairperson Siddhartha Majumdar ने बताया कि परीक्षाओं की जांच Final Answer Keys के आधार पर की गई है, जिन्हें बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मिलान Final Answer Key PDF देखकर कर सकेंगे।

🏫 12,514 पदों पर होगी नियुक्ति, दिसंबर तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

Education Minister Bratya Basu ने अपने X (Twitter) पोस्ट में कहा कि, “Plus-II स्तर के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और राज्य सरकार दिसंबर तक पूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है।” इस भर्ती के तहत कुल 12,514 पदों पर Assistant Teachers की नियुक्ति की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेज़ हुई भर्ती प्रक्रिया

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2025 में 2016 की शिक्षक भर्ती को “Vitiated beyond redemption” बताते हुए 17,206 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी थी।
इसके बाद कोर्ट ने WBSSC को दिसंबर 2025 तक नई भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!