लोकतंत्र और संविधान खतरे में...हम 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से कर देंगे बाहरः लालू यादव

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2023 10:26 AM

we will oust narendra modi government from power in 2024 lalu

Bihar Politics: लालू यादव ने बुधवार को राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनकी सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों का विरोध करने वालों को लगातार डराने की कोशिश कर रही है।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग उनकी सरकार की विभाजनकारी और नफरत की राजनीति से तंग आ चुके हैं इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा।

लालू यादव ने बुधवार को राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनकी सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों का विरोध करने वालों को लगातार डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में उनके छोटे पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा कि एक के बाद एक कई मामले दर्ज हो रहे हैं लेकिन वह और उनके परिवार के सदस्य झुकेंगे नहीं और नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध जारी रखें।  

"महागठबंधन में सभी चट्टान की तरह एकजुट"
राजद प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किस तरह से हाईजैक कर लिया, यह सभी को पता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा बिहार में भी यही चीज दोहराने की कोशिश कर रही है लेकिन भगवा पार्टी सफल नहीं होगी क्योंकि महागठबंधन में सभी चट्टान की तरह एकजुट हैं। लालू ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार दोनों को खत्म करने पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने के लिए जाति और पंथ के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है। अब एकजुट होने और अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!