Edited By Ramanjot, Updated: 23 May, 2025 06:24 PM

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय सचिव कार्तिकेय धनजी जी के साथ MoRTH और NH के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना और डीपीआर प्रक्रिया पर तेजी लाना रहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने पटना-गया डोभी रोड, औरंगाबाद-दाउदनगर चार लेन बाईपास, अनिशाबाद- एम्स स्ट्रेच समेत कई अहम योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक उपरांत नवीन ने कहा कि विभाग द्वारा करीब 30 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का संरेखण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इन योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इनमें से कई योजनाओं का कार्य जल्द ही धरातल पर सुचारू हो जायेगा। सभी संवेदकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।

वहीं, मंत्री ने अनिशाबाद-एम्स स्ट्रेच को तेजी से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। नवीन ने कहा कि अनीसाबाद चौराहे से पटना एम्स तक 6 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द होने वाला है। इससे पटनावासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पटना से गया जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत हो गयी है। पटना गया डोभी फोर लेन सड़क से 90 मिनट में नागरिक राजधानी से गया की यात्रा तय कर रहे है। पथ निर्माण विभाग राज्य के हर कोने में कनेक्विटी पर काम कर रहा है। बिहार को एक मजबूत, आधुनिक और समावेशी सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए बिहार सरकार दिन रात काम कर रही है। प्रदेश में अब विकास की राह और भी रफ्तार पकड़ेगी।

विदित हो कि पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है जिसमें पांच आरओबी 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं। पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया जा गया है। पैकेज-1 में 0 किलोमीटर से 39 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जो पहले ही पूरा हो चुका है। पैकेज-2 में 39 किलोमीटर से 83 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जबकि पैकेज-3 में किलोमीटर 83 से किलोमीटर 127 तक काम पूर्ण हो गया है।