Edited By Ramanjot, Updated: 22 May, 2025 05:35 PM

सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि यह योजना पटना के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद मार्ग, बोरिंग रोड से लेकर पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तक...
Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आज बताया कि राजधानी पटना के यातायात ढांचे को सुद्दढ़ और सुचारू बनाने के लिए 22.14 करोड़ रुपए से अधिक की महत्वपूर्ण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम
सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि यह योजना पटना के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद मार्ग, बोरिंग रोड से लेकर पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तक तथा बीच में आने वाले इन्दिरा सिन्हा पथ, राजेन्द्र पथ, वीर शिवाजी पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, तिलक मार्ग, कस्तुरबा पथ एवं अन्य संपर्क पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 22 करोड़ 14 लाख 67 हजार रूपये की योजना को स्वीकृति दी गई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद जल्द ही राजधानी पर यातायात का दबाव बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ का लगातार विस्तार होने से भी शहर की सड़कों को चौड़ा करने और मजबूत बनाने की जरूरत महसूस की गई , इसलिए लोक वित्त समिति और स्थायी वित्त समिति ने पटना की सड़क विकास योजना की अनुशंसा की। चौधरी ने बताया कि किसी अन्य विभाग से अधिग्रहित पथों पर कार्य तभी किया जाएगा, जब उसका विधिवत हस्तांतरण हो चुका हो और यदि किसी मार्ग पर पूर्व में कार्य हुआ है, तो उसकी डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड (डीएलपी) की समाप्ति के बाद ही नया कार्य प्रारंभ किया जाएगा।