Edited By Nitika, Updated: 09 Nov, 2022 12:37 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को पटना साहिब में एक कार्यक्रम में एक महिला ने चिल्लाकर कहा 'नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए।'
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को पटना साहिब में एक कार्यक्रम में एक महिला ने चिल्लाकर कहा ''नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए।''
कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में किया गया था, जो सबसे पवित्र सिख तीर्थस्थलों में एक है। राज्य के सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती से संबंधित समारोह में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान लगभग 50 साल की उम्र की महिला ने चिल्लाकर कहा, “नीतीश भैया, प्रधानमंत्री बने के लिए तैयार रहिए।” हालांकि नीतीश (70) ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इससे उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई।
वहीं बाद में हरजीत कौर नामक उस महिला ने पत्रकारों से कहा, “नीतीश को पूरे सिख समाज का समर्थन हासिल है। वह नरेंद्र मोदी से कुछ पायदान ऊपर हैं।” बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह जब नीतीश अपने गृह जिले नालंदा में एक और सिख धर्मस्थल गए थे, तब भी उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर नारे लगाए गए थे।