"35 सैकंड की वीडियो क्लिप मेरी चुनावी हार की मुख्य वजह बनी", बन्ना गुप्ता का छलका दर्द

Edited By Khushi, Updated: 28 Nov, 2024 12:44 PM

35 second video clip became the main reason for my election defeat

कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि 'साजिश के तहत' उनके प्रचार अभियान के बारे में आधा सच बताने वाली 35 सेकंड की वीडियो क्लिप विधानसभा चुनाव में उनकी हार की प्रमुख कारण बनी।

जमशेदपुर: कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि ''साजिश के तहत'' उनके प्रचार अभियान के बारे में आधा सच बताने वाली 35 सेकंड की वीडियो क्लिप विधानसभा चुनाव में उनकी हार की प्रमुख कारण बनी।

इसके अलावा, गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का पर्याप्त प्रचार नहीं किया गया। गुप्ता ने कहा, ‘‘मेरे चुनाव अभियान के एक वीडियो से छेड़छाड़ की गई और सुनियोजित साजिश के तहत उसे वायरल किया गया जिससे मेरी चुनावी संभावना को नुकसान पहुंचा।'' पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह सोचकर इसे गंभीरता से नहीं लिया कि आजकल प्रचार के दौरान ऐसी बातें आम हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक जनसभा में, मैं विविधता में एकता की सुंदरता को समझाने की कोशिश कर रहा था। मैंने कहा था कि अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी किसी मुसलमान पर हमला करता है, तो मैं उसकी रक्षा के लिए उसके सामने खड़ा रहूंगा और अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी किसी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमान हिंदू की रक्षा के लिए खड़े होंगे।'' पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे 75 मिनट के भाषण की 35 सेकंड की क्लिप मेरे प्रतिद्वंद्वी ने सार्वजनिक की। यह मुझे महंगा पड़ा।''

गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने एक एडिटेड वीडियो को प्रचारित कर मेरी छवि खराब कर जीतने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि सरयू राय ने वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित कर और धार्मिक ध्रुवीकरण की साजिश रच कर छल से चुनाव जीता है, लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और अपनी क्षमता के अनुसार जनता की समस्याओं का समाधान करता रहूंगा। वहीं बन्ना गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मुझे डर है कि सरयू राय मुझसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण जनता के विकास कार्य को रोक सकते हैं। मैंने मानगो में जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू किया है। ऐसा न हो कि मुझे अपमानित करने के लिए सरयू राय मानगो फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को रोक दें। अगर ऐसा हुआ तो मैं चुप नहीं रहूंगा, मैं इसका पूरा विरोध करूंगा।

बता दें कि बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सरयू राय से 7,800 से अधिक मतों से हार गए। पिछले सप्ताह झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटा। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!