Edited By Khushi, Updated: 17 Dec, 2025 03:58 PM

Jharkhand Desk: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की उमा नामक युवती की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी ने उमा का सिर धड़ से अलग कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
Jharkhand Desk: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की उमा नामक युवती की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी ने उमा का सिर धड़ से अलग कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूड शरीर को जंगल में और सिर को कहीं और छिपाया
बताया जा रहा है कि उमा और उसका प्रेमी बिलाल पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे। बिलाल उमा से पीछा छुड़ाना चाहता था क्योंकि उसका निकाह कहीं और तय हो गया था, लेकिन उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी बीच बिलाल उमा को अपनी कार में घुमाने ले गया। कार के भीतर ही बिलाल ने संबंध बनाने की इच्छा जताई। उमा बिलाल से प्यार करती थी वह संबंध बनाने के लिए तैयार हो गई। इस दौरान बिलाल ने पीछे की सीट पर जाकर बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। उमा की जब मौत हो गई तो बिलाल ने मीट काटने वाले छुरे से उमा का सिर काट दिया। उसने न्यूड शरीर को प्रतापनगर के जंगल में फेंक दिया और सिर को कहीं और छिपा दिया ताकि पहचान न हो सके।
15 साल बाद पिता-बेटी का रूह कंपा देने वाला मिलन
जानकारी के मुताबिक 15 साल पहले उमा अपनी शादी वाली रात ही अपने पहले प्रेमी जॉली के साथ भाग गई थी। शादी के 13 साल बाद उमा और जॉली के बीच तलाक हो गया। पति को छोड़ने के बाद वह बिलाल के साथ लिव-इन में रहने लगी। जॉली के साथ भागने के बाद उमा के परिवार वालों ने उससे बात करने की कभी कोशिश नहीं की। वहीं, पुलिस ने उमा के परिवार वालों को उसकी मौत की खबर दी। पिता बेटी की पहचान करने आए। बेटी का कटा हुआ सिर देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उधर, बिलाल को पुलिस ने उसके निकाह वाले दिन गिरफ्तार कर लिया।