Jharkhand News: सपनों के आगे कभी दीवार बनकर नहीं आई दिव्यांगता, पैरों से लिखकर बच्चों को उच्च शिक्षा दे रहे गुलशन लोहार

Edited By Khushi, Updated: 12 Dec, 2025 11:48 AM

disability has never hindered his dreams gulshan lohar is providing higher educ

Jharkhand News: जन्म से बिना हाथ के गुरु जी गुलशन लोहार की कहानी आज पूरे झारखंड में प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है। दिव्यांगता उनके सपनों के आगे कभी दीवार नहीं बन पाई। हाथ नहीं है तो क्या हुआ उन्होंने पैरों से लिखना सीखकर कामयाबी हासिल की।

Jharkhand News: जन्म से बिना हाथ के गुरु जी गुलशन लोहार की कहानी आज पूरे झारखंड में प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है। दिव्यांगता उनके सपनों के आगे कभी दीवार नहीं बन पाई। हाथ नहीं है तो क्या हुआ उन्होंने पैरों से लिखना सीखकर कामयाबी हासिल की।

PunjabKesari

पैरों से लिखकर अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं गुलशन
गुलशन लोहार बरंगा गांव के रहने वाले हैं। गुलशन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी मां ने उन्हें पैरों से लिखना सिखाया। गुलशन ने अपने गांव से हर रोज 65 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर तक ट्रेन से सफर करते हुए बीएड और एमएड की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें SAIL की पहल पर बरंगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संविदा पर गणित शिक्षक के रूप में नौकरी मिली। वह ब्लैकबोर्ड पर पैरों से लिखते हैं और अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं।

PunjabKesari

दिव्यांगता किसी इंसान की मंजिल तय नहीं करती
क्लास 10 के एक छात्र ने कहा कि सर के पढ़ाने में कभी महसूस नहीं होता कि वह दिव्यांग हैं, वह बहुत सरल तरीके से समझाते हैं और कभी नाराज नहीं होते। वहीं, खुद गुलशन लोहार का कहना है कि उनकी ज़िंदगी का मकसद यह साबित करना है कि दिव्यांगता किसी इंसान की मंज़िल तय नहीं करती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!