Edited By Khushi, Updated: 10 Apr, 2023 05:12 PM
#JharkhandNews #JharkhandViolence #JamshedpurNews #InternetServices #StonePelting #ReligiousFlag #JamshedpurInternetServices
अभी बिहार में हुई हिंसा की आग बुझी ही नहीं थी कि बीते रविवार को झारखंड में भी 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस...
जमशेदपुर: अभी बिहार में हुई हिंसा की आग बुझी ही नहीं थी कि बीते रविवार को झारखंड में भी 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव और इलाके में आगजनी हुई। भड़की हुई भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।