Edited By Khushi, Updated: 30 Apr, 2025 04:19 PM

ICSE-2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।
ICSE-2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।
ICSE में कंट्री टॉपर बनी शंभवी
बात करें झारखंड की तो यहां जमशेदपुर की शंभवी ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य के साथ-साथ पूरे देश में गौरवान्वित किया है। शंभवी जायसवाल सेल्फ स्टडी के बल पर ICSE में कंट्री टॉपर बनी है। शंभवी लोयला स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा हैं। शंभवी के पूरे घर में खुशी का माहौल है। शंभवी के पिता जमशेदपुर के मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट है और शंभवी की मां जमशेदपुर के मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में सीनियर गायनोलॉजिस्ट है।
"बेटी हमेशा स्कूल में टॉप करती थी"
शंभवी के पिता ने कहा कि पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बेटी हमेशा स्कूल में टॉप करती थी। उन्होंने कहा कि बच्ची की सफलता पर भगवान के प्रार्थी हैं और भविष्य में बेटी की तरक्की की प्रार्थना करते हैं।