ICSE 10th Result 2025: जमशेदपुर की शंभवी बनी ICSE में Country Topper, झारखंड के साथ पूरे देश का नाम किया रोशन

Edited By Khushi, Updated: 30 Apr, 2025 04:19 PM

icse 10th result 2025 jamshedpur s shambhavi became country

ICSE-2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।

ICSE-2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।

ICSE में कंट्री टॉपर बनी शंभवी
बात करें झारखंड की तो यहां जमशेदपुर की शंभवी ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य के साथ-साथ पूरे देश में गौरवान्वित किया है। शंभवी जायसवाल सेल्फ स्टडी के बल पर ICSE में कंट्री टॉपर बनी है। शंभवी लोयला स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा हैं। शंभवी के पूरे घर में खुशी का माहौल है। शंभवी के पिता जमशेदपुर के मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट है और शंभवी की मां जमशेदपुर के मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में सीनियर गायनोलॉजिस्ट है।

"बेटी हमेशा स्कूल में टॉप करती थी"
शंभवी के पिता ने कहा कि पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बेटी हमेशा स्कूल में टॉप करती थी। उन्होंने कहा कि बच्ची की सफलता पर भगवान के प्रार्थी हैं और भविष्य में बेटी की तरक्की की प्रार्थना करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

108/3

12.0

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 108 for 3 with 8.0 overs left

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!