Edited By Khushi, Updated: 01 May, 2025 04:03 PM

Dumka News: झारखंड के दुमका में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में...
Dumka News: झारखंड के दुमका में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि बीती रात शादी के बाद बाइक पर सवार होकर बाराती लौट रहे थे। इस दौरान पत्थर लदे हाइवा ट्रक से एक पत्थर बाइक सवार के चेहरे पर जा लगा, जिससे पीछे आ रहे सभी बाइक सवार रुक गए। सभी ने उतरकर अपने घायल साथी को देखा। यहां दूल्हा और दुल्हन भी मौजूद थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने वहां मौजूद लोगों को रौंद दिया जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति और दुल्हन की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 1 व्यक्ति और दुल्हन को मृत घोषित कर दिया है। 5 घायलों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।