Edited By Khushi, Updated: 25 Oct, 2025 11:01 AM

Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथी दक्षिण एशियाई एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया।
Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथी दक्षिण एशियाई एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ‘‘लंबे समय के बाद झारखंड को किसी अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है। मैं बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका सहित छह दक्षिण एशियाई देशों से आए खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत करता हूं।'' छह दक्षिण एशियाई देश भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के 206 एथलीट चैंपियनशिप के दौरान 37 एथलेटिक स्पर्धाओं में भाग लेंगे। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट 26 अक्टूबर को समाप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में छह देशों से पहुंची खेल प्रतिभाओं की मेजबानी करते हुए झारखंड गौरवान्वित है। यह चैंपियनशिप केवल खेल का मंच नहीं, बल्कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन और खेल भावना बनाए रखने का आग्रह किया।

बता दें कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देशों—भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका—के लगभग 300 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टीम में 70 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं, जो 37 स्पर्धाओं में पदक की चुनौती पेश करेंगे। 26 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में 111 पदक दांव पर होंगे। चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर 500 कलाकारों की टीम ने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उद्घाटन समारोह में सभी छह देशों के एथलीटों ने स्टेडियम में शानदार मार्चपास्ट किया।