Edited By Harman, Updated: 23 Dec, 2025 03:59 PM

CM Hemant Soren: झारखंड के रामगढ़ स्थित आलोक इंडस्ट्री का प्रदूषण फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर वायरल वीडियो को 'रीपोस्ट' किया। सीएम ने एक्स पर ट्वीट कर रामगढ़ के उपायुक्त को तत्काल मामले का...
CM Hemant Soren: झारखंड के रामगढ़ स्थित आलोक इंडस्ट्री का प्रदूषण फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर वायरल वीडियो को 'रीपोस्ट' किया। सीएम ने एक्स पर ट्वीट कर रामगढ़ के उपायुक्त को तत्काल मामले का संज्ञान लेने और न्यायोचित कार्रवाई कर सूचना देने का का निर्देश दिया है।
बता दें कि यह वीडियो अशोक दानोदा नामक शखस के 'एक्स' अकाउंट से पोस्ट किया गया था। जिसमे एक शख्स आलोक इंडस्ट्री के आसपास लगे पौधों पर से जमा राख उड़ाते हुए दिखाया गया। जिसे मुख्यमंत्री ने 'रीपोस्ट' किया। वीडियो रीपोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है। रामगढ़ के उपायुक्त को न्यायोचित कार्रवाई करने के कड़े आदेश दिए।