Edited By Nitika, Updated: 20 Aug, 2024 11:40 AM
झारखंड के साहेबगंज में राजमहल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही ससुर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
साहेबगंजः झारखंड के साहेबगंज में राजमहल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही ससुर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना राजमहल के प्राणटोला जामनगर की है। मृतक की पहचान 75 वर्षीय विभूति मंडल के रूप में हुई है। मृतक का पुत्र गोविंद मंडल काम के सिलसिले में बाहर रहता है, लेकिन उसकी पत्नी रीना देवी घर पर ही रहती है। जमीन को लेकर बहू व ससुर का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बहू ने तेजधार हथियार से ससुर पर वार कर दिया। इससे उसका गला कट गया और वह वहीं गिर गया। काफी खून बहने के कारण ससुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बता दें कि ससुर की हत्या करने के बाद आरोपी बहू रीना देवी ने राजमहल थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।