Edited By Khushi, Updated: 19 Oct, 2025 04:25 PM

Jharkhand News: बीते शनिवार को धनतेरस का त्यौहार मनाया गया। झारखंड की बात करें तो यहां धनतेरस पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। धनतेरस पर पूरे राज्य में पिछली बार से ज्यादा का कारोबार हुआ।
Jharkhand News: बीते शनिवार को धनतेरस का त्यौहार मनाया गया। झारखंड की बात करें तो यहां धनतेरस पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। धनतेरस पर पूरे राज्य में पिछली बार से ज्यादा का कारोबार हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे झारखंड में धनतेरस पर 2000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। पिछले वर्ष के 1712 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है। रांची और जमशेदपुर ने 700 करोड़ रुपये का व्यापार किया। धनबाद में 510 करोड़ और गिरिडीह में 202 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। पूरा दिन सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, फर्नीचर और गैजेट बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही।
राज्य में सबसे ज्यादा कारोबार सर्राफा बाजार में हुआ, जो 710 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में 680 करोड़, प्रॉपर्टी में 210 करोड़, होम अप्लायंसेस में 150 करोड़, बर्तन में 110 करोड़, गैजेट में 60 करोड़, मोबाइल में 40 करोड़ और फर्नीचर में 30 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। सोना-चांदी की अधिक कीमत होने के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की। कई जगहों पर चांदी के सिक्के आउट ऑफ स्टॉक हो गए।