Edited By Khushi, Updated: 04 May, 2025 10:43 AM

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने जमशेदपुर एवं कोडरमा जिले के दौरे की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी और विभागीय गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने डॉ. अंसारी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और उस दिशा में कार्य करते हुए कार्य निष्पादन को और बेहतर करने का निर्देश भी दिया। डॉ. अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रेरणादायक शब्दों ने मेरे मन को गदगद कर दिया और जनसेवा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ किया।