झारखंड में CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से ED ने बरामद की 2 AK 47 राइफल

Edited By Diksha kanojia, Updated: 24 Aug, 2022 04:30 PM

ed recovers ak 47 from the hideout of prem prakash

अधिकारी ने बताया कि ईडी द्वारा हथियार बरामद किये जाने की सूचना दिये जाने पर वे मौके पर पहुंचे और जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बरामद दोनों एके 47 रांची पुलिस केंद्र द्वारा निर्गत हथियार है, इसकी पुष्टि ईडी को कर दी गयी है। अब ईडी आगे की जांच...

 

रांचीः झारखंड में अवैध खनन और जबरन वसूली मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम ने सत्ताशीर्ष में प्रभाव रखने वाले दलाल प्रेम प्रकाश के रांची समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में हरमू स्थित एक मकान से ईडी की टीम ने दो ए.के.47 बरामद किया। ईडी द्वारा हथियार बरामद किये जाने की सूचना पर अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि ईडी द्वारा हथियार बरामद किये जाने की सूचना दिये जाने पर वे मौके पर पहुंचे और जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बरामद दोनों एके 47 रांची पुलिस केंद्र द्वारा निर्गत हथियार है, इसकी पुष्टि ईडी को कर दी गयी है। अब ईडी आगे की जांच प्रक्रिया पूरी कर दोनों हथियार थाने को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जांच करने आये पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हथियार किस जवान को आवंटित किया गया था, इसकी जानकारी तो वरीय पदाधिकारी ही दे पाएंगे। एके 47 हथियार की जिम्मेवारी संभालने वाले जवानों पर कानूनी कार्रवाई के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानूनी कारर्वाई नहीं, बल्कि विभागीय कार्रवाई होगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मकान किसका है और यहां प्रेम प्रकाश या कौन रहता था, इसकी जानकारी अभी उन्हें नहीं है। पहली बार वे यहां पहुंचे है। ए.के.47 बरामद होने के बाद से ही यह संभावना जतायी जा रही थी कि यह सरकारी हथियार हो सकता है।इधर, बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने मामले की छानबीन एनआईए से कराने की बात कही है। निशिकांत दूबे ने कहा कि ईडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के ठिकाने से एके 47 बरमाद किया है। यानि वह आतंकवादियों और नक्सलियों का सरगना है, एनआईए को जांच अपने हाथों में लेना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!