Edited By Khushi, Updated: 02 May, 2025 02:33 PM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
मामला जिले के चरही क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 सक्रिय नक्सली नूतन गंझू और प्रेम गंझू दोनों चरही इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि दोनों नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार नक्सलियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं। बरामद सामान से साफ है कि दोनों किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे। वहीं, इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।