कृषि ऋण माफी योजना में लंबित केवाईसी का जल्द करें निष्पादनः उपायुक्त छवि रंजन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 19 Jun, 2021 12:16 PM

execute pending kyc in agriculture loan waiver scheme soon dc

रांची के उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, जि़ला आपूर्ति पदाधिकारी...

 

रांचीः झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने बैंकों से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कृषि ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित लाभुकों के ई-केवाईसी का जल्द निष्पादन करने को कहा है। रांची के उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, जि़ला आपूर्ति पदाधिकारी रांची शब्बीर अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, एलडीएम रांची एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक के दौरान झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए योजना के अंतर्गत कितने लाभुकों को लाभ दिया गया इसकी जानकारी ली।

इस क्रम में बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 50 प्रतिशत लाभुकों के खाते में योजना के अंतर्गत राशि हस्तांतरित गई है। कई लाभुकों के केवाईसी लंबित होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को बाकी बचे लाभुकों का ईकेवाईसी से जल्द करा कर उन्हें योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!