Edited By Khushi, Updated: 14 Aug, 2024 03:30 PM
झारखंड सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद आज यानी 14 अगस्त से यह स्कीम लागू हो गई है। इस स्कीम के तहत आज से घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नोट की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें जुलाई महीने के बिल...
रांची: झारखंड सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद आज यानी 14 अगस्त से यह स्कीम लागू हो गई है। इस स्कीम के तहत आज से घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नोट की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें जुलाई महीने के बिल का भुगतान नहीं करना होगा।
फ्री बिजली स्कीम के तहत इस योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो प्रति महीने 200 यूनिट बिजली उपभोग करेंगे। 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे। वहीं, बता दें कि झारखंड सरकार वर्तमान में 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर सब्सिडी देती है। उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जायेगी। वहीं, 200 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है। इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इस पर हर माह सरकार को करीब 344.36 करोड़ रुपये खर्च करना होगा।