झारखंड में धनवार स्टेशन पर रुकेगी गोड्डा-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन, बाबूलाल मरांडी के आग्रह पर रेल मंत्री ने दिए आदेश

Edited By Khushi, Updated: 14 Oct, 2024 06:26 PM

godda new delhi weekly train will stop at dhanwar station in jharkhand

जनता की मांग को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री से गोड्डा नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर करने के लिए अनुरोध किया था।

रांची: जनता की मांग को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री से गोड्डा नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर करने के लिए अनुरोध किया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शाम को मरांडी ने इस संबंध में बातचीत की और गोड्डा से दिल्ली के लिए गिरिडीह-कोडरमा होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव उनके विधानसभा क्षेत्र धनवार में कराने का अनुरोध किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शाम 6:38 बजे उन्होंने धनवार में इस ट्रेन के ठहराव के आदेश जारी कर दिए।मरांडी ने इसके लिए उनका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। मरांडी ने कहा कि अब मेरे क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

मरांडी ने कहा कि यह ठहराव हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। एक बार फिर से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने हमारे क्षेत्र की इस बड़ी मांग को स्वीकृति दी। धनवार की जनता को यह सौगात समर्पित है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!