राज्यपाल रमेश बैस ने बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया मे कोयला खनन कार्यों का लिया जायजा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 04 Dec, 2021 01:07 PM

governor took stock of coal mining works in kusunda area of bccl

इस अवसर पर राज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने विदेशों में भी अंडरग्राउंड माइनिंग देखी है। काफी दिनों से ओपन कास्ट माइनिंग देखने की इच्छा थी। आज धनबाद पहुंचने पर ओपन कास्ट माइनिंग में कोयला खनन कार्यों के साथ-साथ यहां की व्यवस्था एवं प्रबंधन...

 

 

रांचीः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने आज धनबाद पहुंचने पर बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के कोयला खदानों मे व्यू पॉइंट से कोयला खनन कार्यों का जायजा लिया। साथ ही खनन कार्यों मे प्रयुक्त होने वाली तीन भारी वाहनों का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने विदेशों में भी अंडरग्राउंड माइनिंग देखी है। काफी दिनों से ओपन कास्ट माइनिंग देखने की इच्छा थी। आज धनबाद पहुंचने पर ओपन कास्ट माइनिंग में कोयला खनन कार्यों के साथ-साथ यहां की व्यवस्था एवं प्रबंधन इत्यादि का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी सहित जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व धनबाद परिसदन पहुंचने पर उपायुक्त सिंह एवं एसएसपी कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। धनबाद परिसदन में उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!