Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 10:47 AM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी को एक अंचल अधिकारी के कार्यालय में ‘‘सरकारी काम में बाधा डालने'' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Jharkhand News: झारखंड के पलामू में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी को एक अंचल अधिकारी के कार्यालय में ‘‘सरकारी काम में बाधा डालने'' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी पर लगा ये आरोप
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सदर अंचल अधिकारी अमरदीप बलहोत्रा द्वारा बुधवार को तिवारी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। बलहोत्रा ने आरोप लगाया कि तिवारी ने कार्यालय में जाकर सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया। सिटी पुलिस थाना प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने बताया, "जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।"
पुलिस के अनुसार अंचल अधिकारी के कार्यालय में जाने के दौरान किसी मुद्दे पर बहस शुरू हो गई और तिवारी ने गुस्से में रजिस्टर कथित तौर पर फाड़ दिया। इस बीच तिवारी के परिवार के सदस्यों ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए गहन जांच की मांग की है।