Edited By Harman, Updated: 28 Oct, 2025 12:33 PM

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल छठ पूजा के दौरान सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिवार में छठ उत्सव की खुशियों के बीच मातम पसर गया।
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल छठ पूजा के दौरान सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिवार में छठ उत्सव की खुशियों के बीच मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कैरेडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसवारी घाट की है। मृतका की पहचान ममता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि महिला संध्या अर्घ्य देने की तैयारियां कर रही थी तभी अचानक एकदम सीने में दर्द छिड़ने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुखद घटना से परिजन शोक में डूब गए।