Edited By Diksha kanojia, Updated: 24 May, 2022 02:43 PM

चौधरी के आवास पर ईडी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं। विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ईडी ने नकदी गिनने के लिए बैंक में नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई है।
रांचीः केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आईएएस पूजा सिंघल के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रांची के विशाल चौधरी के ठिकानों पर भी आज छापेमारी चल रही है। विशाल चौधरी के रांची के अशोक नगर गेट नंबर छह स्थित आवास पर ईडी की टीम जमी हुई है।
चौधरी के आवास पर ईडी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं। विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ईडी ने नकदी गिनने के लिए बैंक में नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई है।
मालूम हो कि इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के घर से 17.31 करोड़ बरामद हुई थी, तब भी ईडी ने नोट गिनने के लिए मशीन का सहारा लिया था।