Edited By Khushi, Updated: 22 May, 2023 03:25 PM

इस भीषण गर्मी से झारखंड वासियों को जल्द राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जबरदस्त वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बताई है।
Ranchi: इस भीषण गर्मी से झारखंड वासियों को जल्द राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जबरदस्त वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बताई है।
ये भी पढ़ें- दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, दहेज न मिलने पर ससुरालवालों ने कर दी हत्या
ये भी पढ़ें- 2000 रुपये का नोट हटाना नोटबंदी की तरह ही एक राजनीतिक निर्णय है: हेमंत सोरेन
राज्य में 2-3 दिनों में बारिश के साथ वज्रपात की है आशंका
दरअसल, मौसम विभाग ने सूचना जारी करते हुए आने वाले 2-3 दिनों में हिटवेव चलने के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया है तो कुछ जिलों में वज्रपात होने की आशंका है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया झारखंड में मौसम का मिजाज हर जगह फिलहाल अलग-अलग देखा जा रहा है। आने वाले दो-तीन दिनों में कहीं पर बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है तो कुछ जिले जैसे गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में हीटवेव चलने की पूरी संभावना है, जिसको लेकर हमने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए थे 3 केन बम, पुलिस ने मौके पर किए नष्ट
ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए का इनामी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार, 15 साल से थी तलाश
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 2-3 दिनों में पूरे राज्य में जबरदस्त वज्रपात देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। लोगों से अपील है कि वह इस दौरान घर से बाहर ना निकले और घर के बाहर भी है तो कोई सुरक्षित स्थान पर रहे, भूलकर भी पेड़ के नीचे व खंभे के नीचे ना खड़े रहें।