Edited By Khushi, Updated: 21 May, 2023 06:09 PM

नक्सलियों की सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश फेल हो गई। दरअसल, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए 3 केन बम लगाए हुए थे
Chaibasa: नक्सलियों की सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश फेल हो गई। दरअसल, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए 3 केन बम लगाए हुए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर नष्ट कर दिया है।
पुलिस ने 3 केन बम को मौके पर किया नष्ट
बताया जा रहा है कि केन बम इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच लगाया गया था और केन बम लगाए जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आज यानी रविवार की सुबह तलाशी शुरू की। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बम बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विस्फोट करने के फिराक में हैं, जिसके बाद बटालियन को संयुक्त ऑपरेशन पर भेजा। इस दौरान जंगल क्षेत्र में 5 किलो का 3 प्रेश आईईडी विस्फोटक लगे मिले, जिसे सुरक्षाबलों ने मौके पर ही नष्ट किया।
आईईडी विस्फोट होने से 10 साल के बच्चे की हो गई थी मौत
बता दें कि चाईबासा के इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है तो ऐसे में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोट लगाते हैं, लेकिन अफसोस की बात ये है कि सुरक्षाबलों के लिए लगाए विस्फोट की चपेट में ग्रामीण आ रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले माओवादियों द्वारा लगाए गए 1 आईईडी विस्फोट होने से 10 साल के 1 बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चा केंदू के पत्ते तोड़ने के लिए रोल ब्रुपी जेंगागड़ा के जंगलों में गया था, तभी वह माओवादी-विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।