"बिहार में झामुमो 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन...", बिहार के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए बोलीं महुआ माजी

Edited By Khushi, Updated: 14 Nov, 2025 05:05 PM

jmm wanted to contest 12 seats in bihar but said mahua maji referring to

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सांसद महुआ माजी ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में महागठबंधन के घटकों के बीच सीट बंटवारे के दौरान उनकी पार्टी के साथ "अंतिम समय में किया गया भेदभाव" विपक्षी गुट के "निराशाजनक प्रदर्शन" में स्पष्ट...

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सांसद महुआ माजी ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में महागठबंधन के घटकों के बीच सीट बंटवारे के दौरान उनकी पार्टी के साथ "अंतिम समय में किया गया भेदभाव" विपक्षी गुट के "निराशाजनक प्रदर्शन" में स्पष्ट दिखती है।

"बिहार में महागठबंधन धर्म निभाने में कमी रही है"
महुआ माजी ने कहा कि सीट बंटवारे के दौरान "महागठबंधन धर्म निभाने में कमी" रही है। राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया, "हम 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा हैं। सीट बंटवारे के अंतिम समय में झामुमो के साथ भेदभाव हुआ। हमें चुनाव लड़ने के लिए सीटें मिलनी थीं, लेकिन ये सीटें नहीं दी गईं। बिहार में महागठबंधन धर्म निभाने में कमी रही है।" झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो ने 20 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने दावा किया था कि यह निर्णय उसके सहयोगी राजद और कांग्रेस की ‘‘राजनीतिक साजिश'' के मद्देनजर लिया गया है।

"कांग्रेस उपयुक्त उम्मीदवार नहीं उतार पाई"
महुआ माजी ने कहा कि झामुमो बिहार में 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन बाद में उसने छह सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की। हालांकि, पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। माजी ने बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस उपयुक्त उम्मीदवार नहीं उतार पाई। मुझे उम्मीद है कि बिहार में अंतिम नतीजों की घोषणा तक महागठबंधन का समग्र प्रदर्शन बेहतर होगा।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!