Edited By Khushi, Updated: 26 Dec, 2025 06:37 PM

Jharkhand News: पूरा झारखंड शीतलहर की चपेट में है। उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही सर्द हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए येलो...
Jharkhand News: पूरा झारखंड शीतलहर की चपेट में है। उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही सर्द हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, इसी बीच हर सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।
"बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो रही है"
ठिठुरन भरी ठंड में छोटे-छोटे बच्चे बस्ते लटकाए स्कूल की ओर जाते नजर आते है। कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजते हुए मां-बाप का दिल पसीज रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक राज्य सरकार द्वारा छुट्टियों का कोइ ऐलान नहीं किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि इतनी अधिक ठंड में बच्चों को घर से बाहर निकालना उनके लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्हें मजबूरी में बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो रही है, लेकिन स्कूल बंद नहीं होने अथवा समय में कोई बदलाव नहीं होने के कारण उन्हें बच्चों को भेजना मजबूरी बन गई है।
अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा मौसम की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए या कुछ दिनों के लिए कक्षाएं स्थगित की जाएं, ताकि बच्चों को राहत मिल सके और उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।