Kanke Vidhan Sabha: कांके सीट पर बीजेपी का किला तोड़ना कांग्रेस के लिए है बेहद मुश्किल।। vidhansabha seat 2024

Edited By Khushi, Updated: 03 Nov, 2024 04:12 PM

kanke vidhan sabha it is very difficult for congress to break the fort of bjp

वहीं 2019 में हुए चुनाव में कांके सीट पर बीजेपी उम्मीदवार समरी लाल ने जीत हासिल की थी। समरी लाल एक लाख 11 हजार नौ सौ 75 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो कांग्रेस कैंडिडेट सुरेश कुमार बैठा 89 हजार चार सौ 35 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे।

कांके: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक कांके विधानसभा सीट है। रांची ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड बनने के बाद इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है। साल 2005 और 2009 में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र बैठा विधायक चुने गए थे। वहीं 2014 में भी इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा कायम रहा।

2014 में इस सीट पर जीतू चरण राम विधायक बनने में सफल रहे। 2019 में बीजेपी ने समरी लाल को कांके से उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे, लेकिन 2024 के चुनाव में बीजेपी ने जीतू चरण राम को कांके के चुनावी अखाड़े में उतारा है।

वहीं महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने एक बार फिर सुरेश कुमार बैठा पर ही भरोसा जताया है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 में हुए चुनाव में कांके सीट पर बीजेपी उम्मीदवार समरी लाल ने जीत हासिल की थी। समरी लाल एक लाख 11 हजार नौ सौ 75 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो कांग्रेस कैंडिडेट सुरेश कुमार बैठा 89 हजार चार सौ 35 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं आजसू उम्मीदवार रामजीत गंझू 29 हजार एक सौ 27 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीएसपी के जीतू चरण राम ने कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा को 59 हजार 804 वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था। जीतू चरण राम को कुल 1 लाख 15 हजार 702 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा को कुल 55 हजार 898 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेएमएम के अशोक कुमार नाग को कुल 17 हजार 411 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र बैठा ने कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा को 4 हजार 571 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। रामचंद्र बैठा को कुल 45 हजार 245 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा को कुल 40 हजार 674 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेएमएम के समीर लाल को 16 हजार 228 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

कांके सीट को बीजेपी का सबसे सुरक्षित गढ़ माना जाता है। 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को एक लाख 11 हजार नौ सौ 75 वोट मिले थे जबकि आजसू उम्मीदवार ने भी 29 हजार एक सौ 27 वोट लाया था। अब बीजेपी और आजसू में गठबंधन होने से कांके सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। ये कहना सही होगा कि कोई चमत्कार ही हो तभी कांके से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कुमार बैठा जीत का सेहरा पहन पाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!