Edited By Khushi, Updated: 10 Jan, 2026 06:13 PM
#Jharkhand #Ranchi #नगरनिकायचुनाव #बीजेपी #बाबूलालमरांडी #हेमंतसोरेन #PunjabkesariJharkhand रांची: झारखंड में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित नहीं होने को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रांची नगर निगम के सामने बीजेपी नेताओं और...
रांची: झारखंड में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित नहीं होने को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रांची नगर निगम के सामने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता धरने पर बैठे। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं ने जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने दलीय आधार पर और ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव कराने की तीन सूत्री मांग सरकार के सामने रखी है। मरांडी ने कहा कि अगर उनकी चले तो ये कभी चुनाव ही न कराएं। चास–बोकारो में तो पांच साल से निकाय चुनाव नहीं हुए हैं।