"INDIA गठबंधन को हराने में लगी ताकतें खुद ही हार गई," महुआ माजी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- जनता ने अच्छा सबक सिखाया

Edited By Harman, Updated: 28 Nov, 2024 01:59 PM

mahua maji took a dig at the opposition

हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "हमारे लिए और झारखंड के लिए ये ऐतिहासिक दिन है और जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में हेमंत सोरेन जी ने जो कमाल करके दिखाया है।"

रांची: आज यानी गुरुवार को हेमंत सोरेन का रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम है, जहां सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "हमारे लिए और झारखंड के लिए ये ऐतिहासिक दिन है और जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में हेमंत सोरेन जी ने जो कमाल करके दिखाया है।"

साथ ही महुआ माजी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि "तमाम ताकतें JMM और INDIA गठबंधन को हराने में लगी हुई थी लेकिन वे लोग यहां से खुद हार गए। जनता समझ गई कि कौन उनके लिए काम करने वाला है और कौन नहीं...जनता ने उन्हें अच्छा सबक सिखाया है।"

हेमंत सोरेन आज सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेने वाले झारखंड के पहले नेता होंगे। उन्होंने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी। इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसम्बर 2014 तक था। दूसरी बार उन्होंने 29 दिसम्बर 2019 को शपथ ली थी। 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से त्याग पत्र देना पड़ा था। जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं आज 28 नवंबर 2024 को चौथी बार शपथ लेंगे।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!