Odisha Rail Accident: रांची रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

Edited By Khushi, Updated: 03 Jun, 2023 03:40 PM

odisha rail accident ranchi railway issued helpline number

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन एक्टिव है। लोगों को दुर्घटनाग्रस्त से संबंधित सारी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं।

Ranchi: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन एक्टिव है। लोगों को दुर्घटनाग्रस्त से संबंधित सारी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। वहीं, रांची रेल मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों को एक्टिव किया गया है जहां से जानकारी ली जा सकती है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
रांची रेलवे मंडल की ओर से जो नंबर जारी किए गए हैं, उसमें रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 ट्रेनें की आपस में जोरदार टक्कर
बता दें कि बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर 3 ट्रेनें की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सवार 261 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा है। शनिवार सुबह अंधेरा हटा तो इस हादसे की तस्वीर और साफ हुई। बहनागा बाजार इलाके में रात भर चीख पुकार मची रही। एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं, कई घायल ऐसे भी हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए हैं। इस भीषण रेल हादसे के बाद रेल परिचालन पर काफी असर पड़ा है। शालिमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई से खुलने वाली शालिमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। वहीं, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस और आनंद विहार-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से यात्रा पूरी करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!