Edited By Harman, Updated: 02 May, 2025 09:29 AM

रांची में दिन प्रतिदिन आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, बेखौफ लुटेरे दिन दिहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रांची से सामने आया है, जहां गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से इलाके में...
Ranchi Crime News: रांची में दिन प्रतिदिन आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, बेखौफ लुटेरे दिन दिहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रांची से सामने आया है, जहां गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
विरोध करने पर दुकानदार पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है 4 हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे। दुकानदार और कर्मचारियों को बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अपराधी ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में आए और गहने चोरी कर रफ्फूचक्कर हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।