सिंदरी हर्ल फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से लोग परेशान, आंखों में जलन व सांस लेने में हो रही तकलीफ

Edited By Khushi, Updated: 17 Apr, 2025 12:41 PM

people are troubled due to leakage of ammonia gas from sindri hurl

Sindri Hurl Factory: सिंदरी हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आंखों में जलन और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ भी होने लगी। अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों में भय का माहौल है। लोगों में अपने स्वास्थ्य और भविष्य की जिंदगी...

Sindri Hurl Factory: सिंदरी हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आंखों में जलन और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ भी होने लगी। अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों में भय का माहौल है। लोगों में अपने स्वास्थ्य और भविष्य की जिंदगी की चिंता बढ़ गई है।

कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सुबह बाजार से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आंखों में जलन और सांस में तकलीफ होनी शुरू हो गई जिसके बाद मुझे अमोनिया गैस के रिसाव होने की आशंका हुई। अलग-अलग हिस्से में रहने वाले मैंने अपने अन्य साथियों से फोन पर संपर्क किया। साथियों ने भी आंखों में जलन होने की बात स्वीकार की जिसके बाद मामले की जानकारी सीओ और डीसी को दी। वहीं दीपक कुमार दीपू का कहना है कि जब ऐसी संभावना थी तो इसकी सूचना हर्ल को पहले ही आम जनता को देनी चाहिए थी। साथ जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत कराना चाहिए था। जिला प्रशासन के द्वारा हर्ल को लोगों के बीच जानकारी साझा करनी चाहिए थी कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन ऐसा न कर, हर्ल मनमाने तरीके से कार्य कर रही है।

दीपक कुमार दीपू ने कहा कि अमोनिया गैस का जब रिसाव होता है, वह पहले जाकर जमीन पर बैठती है। उसके बाद वह छह फिट तक ऊपर उठती है। अगर ऐसा होता है तो लोगों का सांस लेना दूभर हो जाएगा। फिर भगवान ही लोगों के मालिक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!