Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2024 09:22 AM
देश में साइबर क्राइम तेजी से फैल रहा है। आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच दुमका पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।
दुमका: देश में साइबर क्राइम तेजी से फैल रहा है। आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच दुमका पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।
दो युवकों को पकड़ा
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा गांव के समीप कुछ युवक एकत्रित होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। तभी पुलिस द्वारा दो युवकों को पकड़ा गया जबकि लगभग 30 व्यक्ति वहां से भाग गए।
6 मोबाइल व 18 सिम कार्ड बरामद व 8 मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान पवन कुमार मंडल और राकेश कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से 6 मोबाइल व 18 सिम कार्ड बरामद किए जबकि घटनास्थल से कुल 8 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। मोबाइल में कई सारे ऐसे एप डाउनलोड था, जिसके सहारे साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता है। पुलिस ने दोनों को दुमका कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।