जीवन और जीविका में जिंदगी को प्राथमिकता, आवश्यक होने पर लॉकडाउन भी संभव: रामेश्वर उरांव

Edited By Diksha kanojia, Updated: 14 Apr, 2021 01:35 PM

priority to life in life and livelihood lockdown is also possible if necessary

कोरोना के कारण जीवन और जीविका दोनों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी राज्य में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति नहीं है लेकिन जरूरत पड़ी तो जिंदगी को बचाने के लिए लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।'''' ​​​​​​​मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन नीत सरकार ने...

गिरिडीहः झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना तेजी से पॉंव पसार रहा है और ‘‘जीवन तथा जीविका में हम जिंदगी को प्राथमिकता देते हैं'' ऐसे में आवश्यक होने पर सरकार राज्य में लॉकडाउन भी लगा सकती है।

वित्त मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री समेत सभी अधिकारी राज्य में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। कोरोना के कारण जीवन और जीविका दोनों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी राज्य में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति नहीं है लेकिन जरूरत पड़ी तो जिंदगी को बचाने के लिए लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।''

मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन नीत सरकार ने 15 लाख गरीबों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा है। किसान का 50 हजार रुपए तक कर्ज माफ हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम संप्रग के पक्ष में जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज की बदौलत झामुमो प्रत्याशी की जीत तय है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!