"400 वादे करने वाली सरकार इस बार 7 पर ही सिमट गई", इंडिया गठबंधन के घोषणापत्र पर सुदेश महतो का निशाना

Edited By Khushi, Updated: 07 Nov, 2024 12:48 PM

the government which made 400 promises was reduced to 7

आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने इंडिया गठबंधन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम स्थित हाट टोला मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सिर्फ 7...

रांची: आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने इंडिया गठबंधन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम स्थित हाट टोला मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सिर्फ 7 वादों तक ही सिमट गई है।

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार इन सात वादों पर भी धोखा देगी। सरकार भी अब मानती है कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए है। गरीब- गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है। सरकार में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा पांच साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। सरकार ने वादा 5 लाख नौकरी का किया था, लेकिन 10 हज़ार नौकरियां भी नहीं दे पाई है। राज्य में बाबू राज को हटा कर जनता राज को स्थापित करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।

सुदेश कुमार महतो ने कहा, रामचंद्र के विकास के सामने वर्तमान विधायक का पांच साल का काम खड़ा भी नहीं हो सकता है। जुगसलाई के एक- एक गांव का विकास हमारा कमिटमेंट है। जुगसलाई ने पांच साल जेएमएम को देख लिया अब जनता परिवर्तन के लिए आतुर है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता अपना आशीर्वाद एनडीए को देने वाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!