Edited By Khushi, Updated: 08 Sep, 2024 12:12 PM
झारखंड के जमशेदपुर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बिष्टुपुर का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को 2 सगे भाई होटल से मां का खाना लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान वह ट्रैफिक सिग्नल के पास एक तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, रांची ले जाने के क्रम में दूसरे युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।
एक साथ परिवार के 2 बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस पर घटना के बाद लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस से टेलर चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।