झारखंड के इस जिले का पुलिस स्टेशन बना सबसे बेहतर, Ranking of Police Station 2025 में मिला चौथा स्थान

Edited By Khushi, Updated: 27 Dec, 2025 04:53 PM

the police station in this jharkhand district was ranked the best ranking fourt

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले का चौका थाना पूरे देश में अपनी उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए चर्चाओं में आ गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2025' की वार्षिक रिपोर्ट में चौका थाना को पूरे भारत में...

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले का चौका थाना पूरे देश में अपनी उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए चर्चाओं में आ गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2025' की वार्षिक रिपोर्ट में चौका थाना को पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही चौका थाना को झारखंड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है।

यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देशभर के पुलिस थानों के कार्य प्रदर्शन का आकलन कर यह प्रतिष्ठित रैंकिंग जारी की जाती है। यह रैंकिंग डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित होती है, जिसमें देश के शीर्ष 10 पुलिस थानों का चयन किया जाता है। वर्ष 2025 की इस रैंकिंग में चौका थाना ने देशभर के 18 हजार से अधिक पुलिस थानों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। इस रैंकिंग के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा देशभर में विस्तृत ग्राउंड सर्वे किया गया था। मूल्यांकन के दौरान कई कड़े मानकों को शामिल किया गया, जिनमें अपराध नियंत्रण, अपराध से संबंधित डाटा प्रबंधन, सामाजिक संवेदनशीलता, बुनियादी ढांचा, आधुनिक तकनीक का उपयोग और नागरिक केंद्रित पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे।

चौका थाना ने इन सभी मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बनाई। स्थानीय स्तर पर चौका थाना की पहचान एक संवेदनशील और जनता के प्रति उत्तरदायी थाने के रूप में रही है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान, महिला और कमजोर वर्गों के प्रति विशेष ध्यान तथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से पुलिसिंग को प्रभावी बनाना इसकी कार्यशैली का हिस्सा रहा है। यही कारण है कि थाना न केवल अपराध नियंत्रण में सफल रहा, बल्कि जनता का भरोसा भी जीत पाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!