Edited By Khushi, Updated: 18 Jul, 2024 12:46 PM

मरांडी ने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार में दबंगों का आतंक और साहस इतना बढ़ गया है कि वह सिर्फ अब धमकी नहीं देते हैं बल्कि रंगदारी न देने वालों को मौत के घाट तक उतार रहे हैं। मरांडी ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा, सरकार और उसकी पुलिस चुप है क्योंकि...
रांची: राज्य में जनता के पास आज की तिथि में 2 ही विकल्प है या तो वे जान दें या रंगदारी का पैसा दें। हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है। ये बातें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही।
मरांडी ने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार में दबंगों का आतंक और साहस इतना बढ़ गया है कि वह सिर्फ अब धमकी नहीं देते हैं बल्कि रंगदारी न देने वालों को मौत के घाट तक उतार रहे हैं। मरांडी ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा, सरकार और उसकी पुलिस चुप है क्योंकि रंगदारी का बड़ा हिस्सा उनको भी प्राप्त हो रहा है। मरांडी ने कहा कि क्या प्रदेश की जनता ने इसलिए गठबंधन सरकार को चुना था ताकि वो अपराधियों के साथ हाथ मिलाकर जनता के साथ ही अपराध, हत्या और रंगदारी को अंजाम दें। प्रदेश के लोगों की जान अब अपराधियों और दबंगों के हाथों में है।
मरांडी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस-झामुमो की सरकार ने लगभग 10 वर्षों से अधिक समय तक शासन किया है। जब भी इनकी सरकार बनी, इन्होंने राज्य को सिर्फ लूटने और पैसे कमाने का काम किया है। मरांडी ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है अपराधियों को संरक्षण देने वाली इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का, ताकि लोगों का और झारखंड का भविष्य सुरक्षित रह सके।