Edited By Diksha kanojia, Updated: 15 Oct, 2022 03:56 PM

सोरेन ने चाईबासा के गोइलकेरा में आयोजित 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि इस कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने और जानकारी लेने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं। ताकि जान सकूं कि योजना का लाभ आपको...
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। सोरेन ने चाईबासा के गोइलकेरा में आयोजित 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि इस कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने और जानकारी लेने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं। ताकि जान सकूं कि योजना का लाभ आपको मिल रहा या नहीं।
गत वर्ष भी हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था। उसी तरह इस वर्ष भी दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष के शिविर में जो आवेदन हमें प्राप्त हुए थे, उसका लगभग निदान कर दिया गया है। अबकी बार शिविर में विभिन्न योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए योजनाओं को आपके दरवाजे तक भेज रहें हैं। राज्यवासी इसका लाभ लें। मुख्यमंत्री ने कहा जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलने का कार्य होगा। यहां लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सोरेन ने कहा कि राज्य की बेटियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। पलायन करने की आवश्यकता नहीं। आप शिविर में आएं और योजना का लाभ लें। यहां के लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन किया गया है। खेती बारी से लेकर स्वरोजगार तक की योजनाएं संचालित की जा रही है। हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। कोरोना काल की विकट परिस्थितियों को हमलोगों ने पार किया।
राज्य की सखी मंडल की बहनों ने जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया। किसी की मौत भूख से नहीं हुई। अब झारखण्ड सुखाड़ की स्थिति में चला गया। सुखाड़ को देखते हुए योजना बनाकर पदाधिकारियों को आपके द्वार भेजने का कार्य कर रहें हैं। पुराने समय से चले आ रहे परंपरा को सहेजने की जरूरत है। हमें आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने की जरूरत है। पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्यों नहीं हम गाय पाले और दूध निकाले, क्यों नहीं मुर्गी पालन कर अंडा और मांस बिक्री करें। पशुधन विकास योजना से जुड़कर यह कार्य किया जा सकता है। स्वरोजगार के दरवाजे भी खुले हैं।
रोजगार सृजन योजना के जरिए युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं। हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा। समय पर पेंशन और समय पर मैनरेगा के श्रमिकों को होगा पारिश्रमिक का भुगतान। इस मौके पर 6,455 योजनाओं का शिलान्यास एवं 51 योजनाओं का उद्घाटन, कुल 670 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।करीब 103 करोड़ से अधिक राशि की तीन लाख से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंच से 14.82 लाख की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया।