पलामू पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री मुरूगन ने मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र का भी किया दौरा

Edited By Harman, Updated: 26 Dec, 2024 10:34 AM

union minister of state murugan reached palamu

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल. मुरुगन ने बुधवार को पलामू जिले में स्थित मोहम्मदगंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उनसे मिलने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे,...

पलामू: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल. मुरुगन ने बुधवार को पलामू जिले में स्थित मोहम्मदगंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उनसे मिलने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिनको उन्होंने सुना और आवश्यक कारर्वाई करने के लिए वहाँ मौजूद अधिकारी गण को निर्देशित किया।

मंत्री डॉ एल. मुरुगन ने पास ही में स्थित भीम चूल्हा पर्यटन स्थल के पास बन रहे रेलवे टनल का भी मंत्री ने दौरा किया और बारीकी से निरीक्षण किया और मौजूद रेल अधिकारियों से प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय सीमा और अन्य पहलुओं की जानकारी ली। 

मंत्री ने पलामू में आज उनसे मिलने आए गणमान्य नागरिको, समाज सेवी जनों से भी मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी। तदोपरांत उन्होंने जिले के आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र का दौरा किया और मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से भी मिले। मंत्री ने दूरदर्शन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने डाल्टनगंज आकाशवाणी स्टेशन का दौरा किया और मौजूद संसाधनों और हो रही दिक्कतों का जायजा लिया। 

आकाशवानी डाल्टनगंज स्टेशन से उन्होंने स्थानीय दर्शकों को अपना संदेश भी दिया और कहा कि पलामू की धरती पे आकर उन्हें बहुत ही हर्ष हुआ। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री श्री मुरुगन ने अपने तीन दिवसीय पलामू दौरे पर जिले में आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े अभियानों की कल समीक्षा किए थे और अपने विचार और सुझाव साझा किए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!