Edited By Khushi, Updated: 14 Feb, 2025 06:48 PM
![valentine day valentine day marriage after friendship romance and love](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_46_368190124valentineday-ll.jpg)
Valentine Day: आज वेलेंटाईन डे है। वेलेंटाइन डे पर प्यार इश्क और मोहब्बत में इजहार की बातें होना लाजिमी है, लेकिन इसी प्यार, मोहब्बत की जिंदगी में वेलेंटाइन विक के दौरान एक जिंदगी हमेशा -हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गई।
Valentine Day: आज वेलेंटाईन डे है। वेलेंटाइन डे पर प्यार इश्क और मोहब्बत में इजहार की बातें होना लाजिमी है, लेकिन इसी प्यार मोहब्बत की जिंदगी में वेलेंटाइन विक के दौरान एक जिंदगी हमेशा -हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गई। जी हां, प्रेम का दुखद अंत पिस्टल की 9 एमएम गोली से हुआ है। पिस्टल चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि जो कभी उसका आशिका था और बाद में पति बना।
प्रेमिका से पत्नी बनी युवती की गोली मारकर हत्या
दरअसल, यह कहानी है गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हटिया टांड़ के रहने वाले रौनक गुप्ता और झरिया के रहने वाली प्रतिमा की जिन्होंने 8 साल पहले 2018 में जीने-मरने की कसमें खाई थी। रौनक गुप्ता का एक रिश्तेदार झरिया सब्जी पट्टी के नीचे सतमोड़वा में रहता था। रौनक अपने रिश्तेदार के घर आता- जाता था। इस दौरान रौनक और प्रतिमा में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। इसके बाद साल 2018 में दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। दोनों के घर वालों ने बाद में इनकी शादी को अपना लिया, जिसके बाद एक बार फिर से सामाजिक रीति- रिवाज से साल 2019 में दोनों ने शादी की। वहीं, बीते गुरुवार की रात को प्रतिमा अपने गोमो हटिया टांड़ स्थित घर पर थी। इस दौरान उसके सिर में गोली लगी जिसके बाद पति और सास आनन-फ़ानन में बाइक से स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे SNMMCH रेफर कर दिया। SNMMCH अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने प्रतिमा को मृत घोषित कर दिया।
पति और सास पर लगा हत्या का आरोप
वहीं, मृतिका के भाई सोनू गुप्ता ने पति रौनक गुप्ता और सास चंचला देवी के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। भाई का कहना कि पति द्वारा बताया गया कि उसने खुद को गोली मारकर हत्या की है। भाई ने कहा कि एक महिला खुद को गोली मारकर हत्या नहीं कर सकती है। भाई ने बताया कि शादी के बाद प्रतिमा गर्भवती हुई थी, लेकिन बच्चा खराब हो गया था, लेकिन उसके बाद 8 सालों तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पति रौनक गुप्ता और सास चंचला देवी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाई ने पति और सास को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने रौनक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान रौनक गुप्ता के बगल की छत से पिस्टल और 9 एमएम के गोली दोनों बरामद किया है।
मामले को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने कहा कि पति और सास के खिलाफ मृतका के भाई राज गुप्ता ने ने हत्या की शिकायत की है। मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है। घर के बगल से एक पिस्टल और 9 एमएम का खोखा पुलिस ने बरामद किया है। जांच में पता चला कि रौनक गुप्ता ने पिस्टल झरिया से खरीदा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।