सेना का मनोबल बढाने के लिए कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, केशव महतो कमलेश बोले- हमें भारतीय सेना पर गर्व है

Edited By Khushi, Updated: 10 May, 2025 10:59 AM

we are proud of the indian army for keeping the country s

रांची: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के समर्थन में सशस्त्र सैन्य बल का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को कांग्रेस भवन से अल्बर्ट...

रांची: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के समर्थन में सशस्त्र सैन्य बल का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर कमलेश ने कहा कि हमारे देश का मस्तक विश्व मे ऊंचा बनाए रखने के लिए भारतीय सेना पर हमें गर्व है। पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को जिस तरह ध्वस्त किया है वह अनुकरणीय है।आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले देश या व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के हम समर्थक है। पूरे देश की जनता सेना के साथ खड़ी है। आतंकवाद को नेसत्नाबूद करने में सरकार के हर निर्णय में सरकार के साथ हैं।

कमलेश ने कहा कि देश पर जब संकट का दौर आया तब भारतीय सेना ने अपने साहस और शौर्य से देश पर मंडराते खतरे को दूर किया। आज भी भारतीय सेना संयम के साथ पाकिस्तानी सेना को जवाब दे रही है। कमलेश ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों पर हमला किया जा रहा है जो उनकी कायरता का प्रतीक है। पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय सेवा की कार्रवाई से देशवासियों के बीच उत्साह का माहौल है और तिरंगा यात्रा के सेना के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने की है। भारतीय सेना ने हमेशा से अपने शौर्य और साहस के द्वारा पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान कायम की है, इस नाजुक मौके पर देश का हर नागरिक पुरिया गुप्ता के साथ सेना के साथ खड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!