Edited By Swati Sharma, Updated: 07 May, 2025 02:21 PM

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला प्रशासन ने डॉ. अम्बेडकर समग्र विकास अभियान के तहत अपने कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं करने के मामले में पांच अंचलाधिकारी और किसानों के पंजीकरण कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चार प्रखंड कृषि पदाधिकारी के वेतन पर...
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला प्रशासन ने डॉ. अम्बेडकर समग्र विकास अभियान के तहत अपने कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं करने के मामले में पांच अंचलाधिकारी और किसानों के पंजीकरण कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चार प्रखंड कृषि पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है।
काम में ढिलाई पड़ी भारी
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी (Nawal Kishore Choudhary) ने मंगलवार को बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में डॉ. अम्बेडकर समग्र विकास अभियान के तहत महादलित टोला में लगे विकास शिविरों में संबंधत विभाग से जुड़े किसानों के कार्य में गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती, इस्माइलपुर और सबौर के अंचलाधिकारी ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कहलगांव, शाहकुंड, सबौर और बिहपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों ने किसानों के पंजीकरण कार्य में कोई रुचि नहीं ली है। इस वजह से उन सभी प्रखंडों में महादलित टोला के किसानों का पंजीकरण कार्य निर्धारित समय पर नहीं होने से संबंधित योजना प्रभावित हुई है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए चार प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए सभी पर विभागीय कार्यवाही का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। इसके साथ ही उक्त पांच अंचल अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। वहीं, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 07 मई तक किसानों के पंजीकरण सहित विभिन्न सेवाओं के लंबित आवेदनों का निष्पादन करने के लिए कहा गया है।