Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 01:55 PM
बिहार में नालंदा जिले की पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने गुरूवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के डमरबिगहा में छापेमारी कर साइबर ठग गिरोह से...
राजगीर: बिहार में नालंदा जिले की पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
36 लाख 78 हजार नकद बरामद
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने गुरूवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के डमरबिगहा में छापेमारी कर साइबर ठग गिरोह से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 36 लाख 78 हजार नकद, 15 मोबाइल फोन, चार डेबिट कार्ड, छह बैंक पासबुक, एक चेक बुक, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, सिम, सोने चांदी का आभूषण बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित कुमार, नीतीश कुमार, दयानंद कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल है।
सोनी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में पकड़े गए साइबर ठगों ने बताया कि जब्त उपकरणों एवं फर्जी सिम के माध्यम से फर्जीवाडा कर लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते थे। इस संबंध में नालंदा साइबर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।