Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2022 09:24 AM

इसपर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अटल आडवाणी के समय की भाजपा अब नहीं रही। वहीं जदयू के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के पलटी मार की वजह से...
पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को भाजपा का साथ छोड़ने का असर दिखने लगा है। मणिपुर में जदयू को बड़ा झटका लगा है, जहां जदयू के 5 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के पांच विधायकों के भाजपा के विधायक दल में विलय को स्वीकार कर लिया। सूत्रों के अनुसार ये विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से नाराज चल रहे थे।
नीतीश के पलटी मार की वजह से परेशान थे विधायकः भाजपा
इस राजनीतिक घटना के बाद बिहार की सियासत भी गर्म हो गई है। इसपर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अटल आडवाणी के समय की भाजपा अब नहीं रही। वहीं जदयू के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के पलटी मार की वजह से परेशान मणिपुर के 5 विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। वह मणिपुर का विकास चाहते थे। वजह यही रही कि उन्हें पीएम मोदी में विकास की नई गाथा देख रहे थे इसलिए वह अब बीजेपी में आ गए हैं और मणिपुर के विकास में भागीदार बनेंगे।
बता दें कि राजनीति में वार पलटवार नई चीज नहीं है। बिहार में जदयू के पलटने पर भाजपा ने उन्हें मणिपुर के बहाने सबक दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लडाई का अंत क्या होता है।